खगडि़या, जुलाई 12 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र के एक गांव से गत 30 जून की देर शाम को एक 14 वर्षया की नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया था। मामले में पीड़िता की पिता के आवेदन पर बीते एक जुलाई को चौथम थाना में आरोपी सौरव कुमार, प्रशांत कुमार, दर्पण कुमार, अमरीश कुमार, रवि कुमार और भोला प्रसाद पर हथियार के बल पर नाबालिग का अपहरण का केस दर्ज किया गया था। दर्ज प्राथमिकी में गंभीर धारा पोक्सो एक्ट भी लगाया गया है। शुक्रवार को एसपी को दिए आवेदन में पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपियों के मेल में होकर उसी का बात सुन रही है। दूसरी ओर सभी आरोपी केस उठाने की लगातार धमकी दे रहे हैं। पीड़ित पिता ने कहा कि वह गरीब किसान है। उसे पुलिस द्वारा लगातार जलील किया जा रहा है उसकी बातों को पुलिस नहीं सुनती है। आरोप है कि सीसीटीवी फुटेज का ...