लोहरदगा, फरवरी 15 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के भड़गांव बेड़ाटोली निवासी प्रदीप उरांव ने सेन्हा थाने में आवेदन देकर अपनी नाबालिग पुत्री सोनी कुमारी के लापता होनी सनहा दर्ज़ कराई है। आवेदन के माध्यम से प्रदीप ने बताया कि उनकी पुत्री छ्ह फरवरी को गांव में ही शादी समारोह में गई हुई थी। वहां से घर नहीं आई, तो अपने स्तर से छानबीन किया गया। सभी रिश्तेदारों में पूछताछ किया गया। लेकिन आजतक उनकी पुत्री का पता नहीं चल पाया है। इस बाबत सेन्हा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि लापता नाबालिग बच्ची के लापता होने के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है। इसके आलोक में पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है। साथ ही उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि लापता बच्ची की सूचना या कहीं देखने पर स्थानीय पुलिस को सूचित कर अपना सहयोग प्रदान करें...