नई दिल्ली, मई 26 -- यौन शोषण के आरोप झेल रहे बृजभूषण शरण सिंह को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बरी कर दिया है। सोमवार को अदालत ने दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार कर ली, जिसमें एक पहलवान द्वारा दायर मामले को रद्द करने की मांग की गई थी। इस रिपोर्ट में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह पर नाबालिग महिला पहलवान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। हालांकि पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इन आरोपों से लगातार इनकार किया था। भूषण पर फैसला सुनाते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गोमती मनोचा ने कहा, रद्दीकरण स्वीकार किया गया। आपको बताते चलें कि 1 अगस्त 2023 को आयोजित इन-चैम्बर कार्यवाही के दौरान "नाबालिग" ने न्यायाधीश से कहा था कि वह मामले में दिल्ली पुलिस की जांच से संतुष्ट है और क्लोजर रिपोर्ट का विरोध...