रुद्रपुर, नवम्बर 10 -- दिनेशपुर। दो युवक पर एक नाबालिग से जानलेवा हमला और मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मोहनपुर नंबर एक की शिवानी मिस्त्री ने बताया कि बीते सात नवंबर को वह अपने पुत्र राज मिस्त्री के साथ गांव में रासलीला देखने गई थी। तभी महेशपुर के कन्हई और अर्जुन अकारण गाली-गलौज कर रहे थे। उसके पुत्र ने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उसकी पिटाई की। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई। दोनों मौके से भाग गए। उनके बेटे को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसका वर्तमान में इलाज चल रहा है। आरोप है कि दोनों ने पूर्व में भी उसके पुत्र से कई बार मारपीट की है। दिनेशपुर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...