पलामू, अगस्त 6 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के नावा बाजार थाना की पुलिस ने लातेहार जिले के डीही गांव निवासी सरफराज खान की हत्या के आरोपी उसकी नाबालिग पत्नी को निरुद्ध करते हुए मेदिनीनगर के बाल सुधार गृह भेज दिया है। हत्या करने का आरोपी और नाबालिग का कथित प्रेमी समीर साह को भी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। समीर साह से पुलिस पूछताछ कर रही है। नावाबाजार के थाना प्रभारी संजय कुमार ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को सरफराज खान का शव पिपरहवा जंगल से पुलिस बरामद किया था। वह ससुराल आया था जहां उसकी हत्या कर दी गई थी। सरफराज की शादी नावा बाजार के नाबालिग से 22 जून को हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के रिश्ते ठीक नहीं थे। पत्नी ने पैसे भेजकर उसे अपनी मायके बुलाई थी। सरफराज की हत्या में उसकी नाबालिग पत्नी ने पुलिस क...