लखनऊ, जनवरी 8 -- काकोरी, संवाददाता। पारा के मोहान रोड स्थित शाहदरा पुलिया के पास बुधवार देर शाम चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर बिना नंबर एवं लाल नीली बत्ती लगी काली स्कॉर्पियो चढ़ाने की कोशिश की गई। स्कार्पियो नाबालिग चला रहा था। पुलिसकर्मियों ने किसी तरीके से अपनी जान बचाई और कार चालक नाबालिग को पकड़ कर गाड़ी सीज कर दी। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को मोहान रोड चौकी के पुलिसकर्मी आगरा एक्सप्रेस वे के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बिना नंबर एवं पुलिस की लाल नीली बत्ती लगी स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने गाड़ी पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद नाबालिग ने स्कॉर्पियों को को अंदर से लॉक कर लिया और आधे घंटे तक गाड़ी खोलने को नहीं तैयार हुआ। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद नाबालिग को गाड़ी से...