लातेहार, जुलाई 26 -- लातेहार,प्रतिनिधि। चंदवा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग ने नगरग्राम के युवक अभय नायक पिता सुरेंद्र नायक के खिलाफ महिला थाना लातेहार में आवेदन देकर यौन शोषण का मामला शनिवार को दर्ज कराया है। आवेदन में कहा गया है कि 19 जुलाई को अभय नायक ने उसे हाई स्कूल चंदवा के समीप से उठा कर बाइक पर जबरदस्ती ले गया और जंगल में मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद वह रांची ले गया, वहां से बस में जमशेदपुर ले गया, जहां मुझे किराये के मकान में रखा। इस दौरान वह प्रतिदिन मेरे साथ जबरन संबंध बनाया । वहीं कुछ दिन बाद मुझे चंदवा चौक पर छोड़ दिया और वह अपने घर चला गया और किसी को कुछ नहीं बताने की बात कहीं। जाने से पहले उसने इस बात की जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी दी। नाबालिग ने युवक के खिलाफ उचित क...