हल्द्वानी, जून 12 -- हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग को पुलिस ने स्कूटी चलाते पकड़ लिया। पुलिस ने स्कूटी को सीज कर दिया है। जबकि वाहन के असली मालिक के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसआई महेंद्र प्रसाद ने बताया कि ठंडी सड़क में चेकिंग के दौरान नाबालिग को रोका। उससे स्कूटी के कागजात और लाइसेंस दिखाने को कहा तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। नाबालिग से उम्र पूछी गई तो उसने 14 वर्ष निवासी काठगोदाम बताया। पुलिस ने वाहन के नंबर से मालिक का पता लगाया तो एहतशाम हुसैन निवासी आवास विकास होना पाया। यह भी पता चला कि किशोर उससे स्कूटी मांगकर लाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...