भदोही, मार्च 18 -- भदोही, संवाददाता। औराई थाना क्षेत्र के नगर पंचायत घोसिया के एक वार्ड निवासी महिला ने थाने में तहरीर दिया। आरोप लगाया कि नाबालिग बेटी को घर छोड़ने (भगाने) का काम मोहल्ले के एक युवक ने किया है। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मां एवं बेटे पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया। नाबालिग की मां ने तहरीर में कहा कि अमन पुत्र महताब नामक युवक मैसूर में काम करता है। वह 17 साल की बेटी से मोबाइल पर अक्सर बात करता था। जानकारी के बाद बेटी को डांट फटकार कर मना कर दिया था। इस बीच, आरोपित ने 13 मार्च को बेटी को बहला फुसला कर घर छोड़ने को बाध्य कर दिया। इस कार्य में उसकी मां शहनाज का भी हाथा। बेटी को काफी तलाश किया गया, लेकिन पता नहीं चला। ऐसे में रविवार को पुलिस को अवगत कराया। प्रभारी निरीक्षक औराई ने बताया कि मां एवं बेटे के खिलाफ संबंधित धाराओं ...