कन्नौज, मई 26 -- छिबरामऊ, संवाददाता। टीएसआई अरशद अली ने नगर में वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए 15 गाड़ियों का चालान काट दिया। इसके साथ ही लोगों को हिदायत दी कि यदि नाबालिग गाड़ी चलाता मिला, तो गाड़ी मालिक पर जुर्माना किया जाएगा। टीएसआई अरशद अली ने दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए रविवार को बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट, नो-पार्किंग और तीन सवारी बिठाकर चलने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने 15 लोगों के चालान काटे। इसके अलावा कई वाहन चालकों को हिदायत देकर छोड़ा भी गया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी ई-रिक्शा पर सामान लदा पाया गया, तो उस ई-रिक्शा को सीज कर कोतवाली में खड़ा करा दिया जाएगा। यदि कोई नाबालिग गाड़ी चलाता मिला, तो उसके मालिक पर जुर्माना किया जाएगा। अभियान के दौरान प्रसन्न कुमार, मोनू, नीरज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्...