बागेश्वर, मई 20 -- एक नाबलिग लड़की ने घर में रखा फिनायल गटक लिया। वह उल्टी करने लगी। इसपर परिजन हरकत में आए। उसे जिला अस्पताल लाए। जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। डॉ. भूपेंद्र घटियाल ने बताया कि ईएनटी चिकित्सक नहीं होने से रेफर किया गया है। किशोरी की हालत चिंताजनक बनी हुई थी। परिजनों के अनुसार वह बहन के साथ किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। उधर, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...