वाराणसी, नवम्बर 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सेंट्रल जेल रोड पर बीते 16 नवंबर को हादसा करनेवाली कार को नाबालिग चला रहा था। कैंट पुलिस ने नाबालिग के साथ ही उसके पिता पर भी केस दर्ज किया है। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने बताया कि सिकरौल के भीमनगर निवासी श्याम नारायण कार की टक्कर से जख्मी हो गए थे। उनकी पत्नी सरिता ने तहरीर में बताया कि पति घर से बाइक निकाल रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार ने गलत दिशा में आकर टक्कर मार दी। श्याम नारायण का उपचार चल रहा है। पुलिस ने फुटेज निकाला तो एक लड़का कार चला रहा था। उसकी पहचान सदर बाजार निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने नाबालिग और उसके पिता अशरफ रहमान पर भी केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...