देवरिया, मई 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जनपद न्यायालय परिसर में जिला साथी इकाई के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें प्राधिकरणया के सचिव मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि जनपद में निराश्रित नाबालिग बच्चों के लिए साथी टीम, आधार कार्ड बनवाने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने इसके लिए जिला प्रोबेशन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व टीम के साथ- साथ पैनल अधिवक्ता, पराविधिक स्वयं सेवकों को जिम्मेदारी सौंपी हैं। इसका उद्देश्य आधार नामांकन, विधिक सहायता और कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर जनपद में निराश्रित बच्चों की पहचान करने और उन्हें सहायता प्रदान करना होगा। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों के लिए आवश्यक सरकारी लाभ, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के अंतर को पाटना है। सड़कों पर देखभाल गृहों में रहने वाले कई बच्चों ...