लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 15 -- कस्ता, संवाददाता। लम्बी दूरियों की सवारियां भरकर मुख्य जिला मार्गों व स्टेट हाइवे पर अधिकतर नाबालिग ई-रिक्शा चालक फर्राटा भरते नजर आते हैं। रविवार को कस्ता-लखीमपुर मार्ग पर एक कार और दो ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। इस हादसे में कुल सात लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर होने के चलते बेहजम सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग पर नीमगांव थाना क्षेत्र में कोरैय्या तालुकेदार गांव के पास झांसी जिले के रहने वाले अनुराग, उनकी माता सीमा सिंह और फिरोज एक कार में सवार होकर लखीमपुर से हरदोई में अपनी मौसी के यहां जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार कस्ता की ओर से आ रहे एक ई-रिक्शा से टकरा गई। यह ई-रिक्शा एक नाबालिग लड़का चला रहा था। टक्कर के तुरंत बाद, पीछे से आ रहा एक और ई-रिक्शा भी पहले वाले ई-रिक...