काशीपुर, अगस्त 26 -- काशीपुर। पुलिस ने मंगलवार को वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान दो वाहनों को सीज कर 12 वाहनों के कोर्ट के चालान काटे गए। मंगलवार को एसएसपी के आदेश पर यातायात पुलिस व सीपीयू की टीम ने टांडा तिराहा और स्टेडियम तिराहा पर अभियान चलाया। जिसके चलते दो पहिया वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई। इस दौरान पुलिस ने दो वाहनों को सीज कर दिया। साथ ही 12 वाहनों के कोर्ट के चालान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...