मेरठ, जून 26 -- यूपी के मेरठ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने अपने नाबालिग दोस्त से खुद के पेट पर गोली चलवाई। दोस्त निशाना चूक गया और गोली सीने में लगने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई। युवक के मरते ही दोस्त मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। जांच शुरू हुई तो सच्चाई सामने आ गई। पूरा मामला सुनकर हर कोई हैरान रह गया। मामला गंगानगर के अम्हैड़ा का है। अम्हैड़ा गांव के बाहर ईंख के खेत में बुधवार सुबह 21 वर्षीय हर्ष की गोली लगी लाश पड़ी मिली थी। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद छानबीन शुरू की गई। लाश के नीचे ही तमंचा भी दबा हुआ मिला, जिसे कब्जे में लिया गया। पुलिस ने छानबीन की तो घटनास्थल के पास ही खेत में शराब पीने के साक्ष्य मिले। इसके बाद हर्ष के परिजनों ने आरो...