कुशीनगर, सितम्बर 13 -- कुशीनगर। नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मुकदमे के ट्रायल के दौरान पुलिस की लापरवाही सामने आने पर कोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस तेज हो गई है। एसपी के आदेश पर विवेचक ने पीड़िता परिवार से शुक्रवार को संपर्क किया है। पुलिस शीघ्र डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेज कर रिपोर्ट कोर्ट में प्रेषित करेगी। तरयासुजान थाने में वर्ष 2024 में मुकदमा दर्ज हुआ था। विवेचक उपनिरीक्षक श्यामलाल निषाद ने अभियुक्त व्यास सिंह के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट आदि के अपराध में और सुबाष सिंह, प्रभा देवी व सुमन सिंह के खिलाफ गंभीर चोट पहुंचाने, जलाकर मारने की धमकी आदि देने के अपराध में चार्जशीट दाखिल किया था। विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट दिनेश कुमार की अदालत में 17 अप्रैल 2025 से विचारण प्रारंभ हुआ। विचारण के दौरान बीते 3 व 8 सितंबर को पीड़...