पटना, नवम्बर 17 -- जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर दुपुलवा के समीप रविवार की सुबह जूस विक्रेता को चाकू मारकर जख्मी करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया है। इनमें दो नाबालिग हैं। बालिग आरोपित की पहचान मीठापुर निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है। पकड़े गए एक नाबालिग ने जूस विक्रेता को चाकू मारा था। आरोपितों ने मोबाइल से चाकू मारने का वीडियो भी बना लिया था। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि आपसी विवाद का बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने घटना के पांच घंटे के अंदर आरोपितों को धर दबोचा। नौवीं में पढ़ने वाली 15 वर्षीय पीड़ित छात्र परिवार के साथ पुरंदरपुर इलाके में रहता है। वह दुपुलवा दुर्गा मंदिर के पास जूस के ठेले पर पिता का सहयोग ...