बुलंदशहर, जून 10 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग दलित छात्रा को धोखे से घर में बुलाकर दुष्कर्म किया गया। पीड़िता अपने घर से टयूशन की फीस देने के लिए शिक्षक के घर गई थी, जहां पहले से मौजूद आरोपी युवक ने छात्रा को झांसा देकर अपने घर बुला लिया और जबरन दुष्कर्म कर हत्या की धमकी दी। पीड़ित पिता ने कोतवाली देहात में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाली देहात में क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित दलित व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 14वर्षीय पुत्री गांव में ही एक शिक्षक से टयूशन पढ़ने जाती थी। पेपर संपन्न होने के चलते टयूशन बंद हो गया, किंतु शिक्षक की फीस के 500 रुपये बकाया रह गए थे। 4 जून की दोपहर को उसकी पुत्री अपनी दो सहेलियों के कहने पर शिक्षक के घर टयूशन की फीस जमा करने गई थी। घर पर उस वक्त शिक्षक नहीं थे, जबकि ए...