हाथरस, जनवरी 19 -- नाबालिग दलित किशोरी से छेड़छाड़,मुकदमा दर्ज -(A) नाबालिग दलित किशोरी से छेड़छाड़,मुकदमा दर्ज कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा मामला पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा कोतवाली हाथरस जंक्शन के एक गांव की दलित नाबालिग शौच के लिए गई हुई थी। जिसे गांव के ही एक युवक ने जबरन रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। किशोरी के शोर शराबा करने पर आरोपी मारपीट करके भाग गया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गांव की 14 वर्षीय दलित किशोरी 18 जनवरी की शाम को शौच के लिए जा रही थी। रास्ते में ही गांव के दिनेश ने किशोरी को रोक लिया। आरोपी किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। किशोरी के विरोध करने पर आरोपी युवक ने उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट के बा...