गिरडीह, जून 25 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के नवडीहा ओपी के चिरुडीह सोनारडीह गांव में 12 जून को एक नाबालिग जोड़े को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जबरन विवाह के बंधन में बांध देने का मामला तूल पकड़ने लगा है। वनवासी विकास आश्रम और चाइल्ड केयर के सामुदायिक कार्यकर्ता विकास रजक ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए जमुआ के बाल विकास परियोजना कार्यालय को पत्र लिख कर आरोपित ग्रामीणों के विरुद्ध जांचोपरांत कार्रवाई करने की मांग की है। इसी संदर्भ में परियोजना कार्यालय की पर्यवेक्षिका पूनम ने नवडीहा ओपी को आवेदन देकर ग्रामीणों के विरूद्ध बाल अत्याचार अधनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि 12 जून को यह शादी स्थानीय ग्रामीणों ने बिना अभिभावकों की सहमित के करा दी। जांच के बाद पाया गया कि लड़की की जन्म तिथि 4. 6. 08 है और लड़का की जन...