सहरसा, अक्टूबर 9 -- सहरसा, हिटी। बसनही थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग प्रेमी जोड़े की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार दोनों के बीच पिछले कुछ महीनों से प्रेम संबंध था। करीब एक सप्ताह पूर्व प्रेमी अपनी प्रेमिका संग घर से फरार हो गई, बाद में परिजनों ने दोनों को समझा-बुझाकर लौटा लिया। बताया जाता है कि सोमवार को प्रेमी अपनी प्रेमिका को घर छोड़ने गया था, तभी लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और ग्रामीणों की मौजूदगी में मंगलवार को दोनों की शादी करा दी। दोनों के नाबालिग और अलग जाति से होने के कारण गांव में मामला चर्चा का विषय बन गया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है, लेकिन नाबालिग की शादी सिद्ध होने पर कार्रवाई होगी। वहीं बीडीओ अमित आनंद ने कहा क...