दुमका, जून 25 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। सातवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। घटना रविवार की शाम की बताई जाती है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के बाद से फरार हुए आरोपी चूड़का मरांडी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। पीड़िता ने इस घटना को लेकर शिकारीपाड़ा थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस को जानकारी दी है कि दो दिन पहले रविवार की शाम काफी तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही थी। उसके परिजन बगल गांव में रिश्तेदार के घर काम से गए हुए थे। इस दौरान वह घर पर अकेली थी। इसी बीच उसके पड़ोसी अचानक घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस बीच ना...