चमोली, दिसम्बर 2 -- चमोली जिले के एक विद्यालय में अतिथि शिक्षक रहे तथा नाबालिग छात्र-छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी यूनुस अंसारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) ने की है। मंगलवार को उक्रांद नेताओं ने जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन देकर कहा कि आरोपी के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई के साथ ही उसके प्रस्तुत स्थायी निवास प्रमाण पत्र की गंभीरता से जांच की जाए। उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सिंह सजवाण ने कहा कि आरोपी शिक्षक द्वारा मूल निवासी बच्चों के साथ की गई छेड़छाड़ बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी के स्थायी निवास एवं ओबीसी प्रमाण पत्रों की जांच की जाए तथा प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो। उक्रांद के चमोली जिला अध्यक्ष युद्धवीर सिंह नेगी ने कहा कि आरोपी शिक्षक के सभी दस...