लातेहार, सितम्बर 13 -- लातेहार प्रतिनिधि। जिले के गारू प्रखंड के कोटाम पंचायत के साल्वे गांव में मनरेगा योजना के तहत बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां एक 12 वर्षीय नाबालिग छात्र के नाम पर फर्जी जॉब कार्ड बनाकर अवैध तरीके से 38,598 की मजदूरी निकाली गई है। मामले में बीपीओ, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। मनरेगा साइट के अनुसार अर्श हुसैन जिसका आधार कार्ड संख्या 856813536525 पर आधारित जॉब कार्ड संख्या 8568 से तीन योजनाओं में मजदूरी की निकासी की गई। बैगटोली गांव के सहजादा सलीम का बिरसा मुंडा आम बागवानी (वर्क कोड 9926) में 10,434 रुपए, कमरुद्दीन मियां के बिरसा मुंडा आम बागवानी (वर्क कोड: 9916) से 10,152 रुपए, सहजादा सलीम के बिरसा मुंडा आम बागवानी में 16,320 रुपए मजदूरी के रूप में राशि निकाली गई है। इस प्रकार कुल ...