प्रयागराज, अगस्त 1 -- प्रयागराज। कीडगंज में दो दिन पहले बुधवार को कक्षा नौवीं के छात्र राज यादव उर्फ गुन्नू की संदिग्ध मौत के मामले में उसके चाचा-चाची को गिरफ्तार कर गया है। छात्र की मां की तहरीर पर चाचा-चाची और बुआ के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। उनके खिलाफ गुन्नू को प्रताड़ित और आत्महत्या के लिए बाध्य करने का आरोप है। खलासी लाइन कीडगंज में स्वर्गीय रवि यादव का 15 वर्षीय बेटे गुन्नू अपनी दादी गायत्री देवी के साथ पैतृक घर में रहता था। उसकी मं निशा अपनी बेटी राधा के साथ मुट्ठीगंज स्थित मायके में रहती हैं। गुन्नू की बुधवार को अचानक हुई मौत को लेकर दोनों परिवारों में जमकर हाथापाई तक हुई थी। गुन्नू के चाचा-चाची और बुआ आदि का कहना था कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जबकि उसकी मां और ननिहाल पक्ष ने संपत्ति के लालच में हत्या करने का ...