अंबेडकर नगर, सितम्बर 1 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। आलापुर थाना क्षेत्र में कक्षा सात की छात्रा के साथ पांच साल तक शारीरिक शोषण करने के मामले में पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने पीड़िता के साथ मारपीट करने के आरोप में बस चालक के सात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के नेवारी दुराजपुर गांव निवासी सलमान आलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहकर स्कूल बस चला रहा था। आरोप है कि उसने बस से जाने वाली कक्षा सात की छात्रा से दुराचार किया और उसका वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के बाद उसे वह लगातार पांच साल तक ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। आजिज आकर बालिका ने मामले की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए। पीड़िता ने घटना की सूचना महिला हेल्पलाइन पर देते हुए आलापुर थाने में तह...