बुलंदशहर, जुलाई 23 -- पुलिस ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में आरोपी सचिन को जेल भेज दिया है। वहीं भाई को छुड़ाने को लेकर गाली गलौच करने के आरोप में पुलिस ने उसके भाई नितिन को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है। ग्राम सनौटा में आरोपी विवाहित युवक सचिन पुत्र कृष्णपाल ने गांव में एक घर में घुसकर एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने की वारदात को अंजाम दिया। घटना के दौरान परिजनों ने आरोपी सचिन को पकड़ लिया। आरोप है कि तभी उसका भाई नितिन आया और परिजनों के साथ गाली गलौच करते हुए सचिन को छुड़ाकर ले गया। घटना में पुलिस ने सचिन और उसके भाई नितिन पुत्रगण कृष्णपाल निवासी ग्राम सनोटा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की, और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...