जमुई, फरवरी 21 -- सोनो । निज संवाददाता नावालिग छात्रा से छेड़खानी के मामले में सोनो पुलिस ने आरोपित एच एम शमशेर आलम को सोनो पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया है।गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसएचओ दीनानाथ सिंह ने बताया कि बुधवार को छात्रा की माँ ने नवीन प्राथमिक विद्यालय मकतब खपरिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक शमशेर आलम को आरोपित करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगया गया था कि स्कूल में आरोपी द्वारा मेरी नावालिग बेटी के अंगों को गलत तरीके छूने व किसी को नहीं बताने के लिये प्रलोभन दिया था। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए आरोपी एएच एम को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...