गंगापार, नवम्बर 24 -- शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के निराला नगर स्थित एक नाबालिग छात्रा सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। छात्रा की मां ने शंकरगढ़ थाने में इसकी सूचना दी। लगभग 15 वर्षीय छात्रा सुबह अपने घर से स्कूटी लेकर शंकरगढ़ की ओर निकली थी। देर तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो गए। इसी बीच ग्राम पंचायत लखनपुर के ग्राम प्रधान ने शंकरगढ़ पुलिस को सूचना दी कि झाड़ियों में एक संदिग्ध अवस्था में स्कूटी पड़ी हुई है। सूचना पाते ही शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूटी को कब्जे में ले लिया। जांच में पाया गया कि स्कूटी लापता छात्रा की ही है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल तलाश शुरू की और घटनास्थल के आसपास सघन पड़ताल की। इधर, छात्रा की मां द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर शंकरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम छात्रा के लापता होने...