मुरादाबाद, सितम्बर 8 -- कोतवाली क्षेत्र से नाबालिग छात्रा लापता हो गई। परिजनों की काफी तलाश के बाद भी छात्रा का कोई सुराग नहीं लग सका। मामले में छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री 6 सितंबर की सुबह करीब 9:30 बजे घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद से वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारी और आस-पड़ोस में काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...