गुमला, जून 2 -- गुमला, प्रतिनिधि। टाउन थाना क्षेत्र के छोटा खंटगा की रहने वाली 16 वर्षीय अनीता कुमारी ने शनिवार देर शाम कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल घाघरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से गंभीर स्थिति में गुमला सदर अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई बिनोद उरांव ने बताया कि अनीता घाघरा की रेखा पांडेय के घर में रहकर पढ़ाई करती थी और घाघरा के एक स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा थी। एक माह पूर्व वह माता-पिता के पास गोवा गई थी और पढ़ाई की बात कह कर वापस घाघरा लौट गई थी। शनिवार को रेखा पांडेय ने फोन कर जानकारी दी कि अनीता ने कीटनाशक खा लिया है। उसे पहले घाघरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,फिर गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आत्महत्या के कारणों का अब तक...