कन्नौज, नवम्बर 9 -- विशुनगढ़, संवाददाता। नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में सौरिख थाना क्षेत्र के एक युवक समेत उसके अन्य पांच साथियों के खिलाफ के नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले ग्रामीण ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी कक्षा 11 में पढऩे वाली नाबालिग बेटी पांच नवंबर को सुबह करीब छह बजे घर से शौच के लिए गई थी। उसके बाद से वापस घर नहीं लौटी। काफी समय हो जाने के बाद जब उसकी खोजबीन की गई, तब पता चला कि सौरिख थाना क्षेत्र के थुलरिहा गांव निवासी रोहित पुत्र कुलदीप उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। उसे आशंका है कि शिवा पुत्र इंद्रेश, बंटू सक्सेना, प्रदीप पुत्र सकटेलाल, गंगा पत्नी प्रदीप व गुडिय़ा पत्नी प्रमोद आदि लोगों ने भगाने में सहयोग किय...