धनबाद, अक्टूबर 8 -- महुदा, प्रतिनिधि। लोहापट्टी कोलियरी कार्यालय के पास रहने वाली एक महिला के आवेदन पर महुदा पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ उसकी नाबालिग पुत्री को भगाने का मामला दर्ज किया है। महिला ने बताया कि विजयादशमी के दिन उसकी बेटी सहेली के साथ मेला देखने निकली थी, पर वापस नहीं लौटी। बाद में जानकारी मिली कि गिरिडीह जिला के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के दुल्हाडीह निवासी चंदन कुमार ने अपने दोस्तों की मदद से उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर जबरन विवाह कर लिया है। पुलिस ने चंदन कुमार, उसके पिता विरेंद्र गिरी, माता पुतुल देवी और दो साथियों-प्रकाश कुमार गोस्वामी व चंदन कुमार गोस्वामी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। महुदा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पीड़िता कुंजी उच्च विद्यालय की नवम वर्ग की छात्...