गिरडीह, नवम्बर 30 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। घोड़थम्भा ओपी पुलिस ने शनिवार को नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने एवं शारीरिक शोषण करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक देवरी थाना क्षेत्र के तोलाटांड़ निवासी सुजीत कुमार राय है। पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि 15 नवंबर को आरोपी सुजीत उनकी 17 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस से इसकी शिकायत की। वहीं आरोपी युवक सुजीत ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अरखांगो स्थित मामा के घर में रहकर अरखांगो उच्च विद्यालय में पढ़ाई करता था। इसी दौरान छात्रा से उसकी जान-पहचान हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गया। उसने दावा किया कि ...