मुजफ्फर नगर, सितम्बर 14 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की नाबालिग छात्रा को बाइक सवार युवक अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया। काफी भागदौड के बाद परिजनों ने मेरठ क्षेत्र से छात्रा को बरामद कर लिया। छात्रा के परिजनों ने कोतवाली में आरोपी युवक के विरूद्व तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव पमनावली निवासी एक व्यक्ति परिजनों के साथ शनिवार को कोतवाली पहुंचा। बताया कि शुक्रवारक की देर रात को कक्षा दस मे पढने वाली छात्रा घर से सामान लेने के लिए निकली थी,इसी दौरान एक युवक छात्रा को बहला-फुसलाकर बाइक से लेकर फरार हो गया। काफी देर तक छात्रा के घर न पहुंचने पर परिजन तलाश में जुट गएं। परिजन छात्रा की तलाश कर ही रहे थे कि अचानक फोन पर एक काल आई। काल आने के बाद परिजनों को छात्रा की लोकेशन मेरठ में मिली। घंटो भागदौड के बाद छात्रा को मेरठ से ...