देवघर, दिसम्बर 8 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का गंभीर मामला सामने आया है। छात्रा के पिता ने थाना मोहनपुर थाना प्रभारी को आवेदन देकर अपनी 17 वर्षीय बेटी की सुरक्षा की मांग की है। दिए गए आवेदन में जिक्र है कि उनकी बेटी नवम कक्षा में अध्ययन करती है। पिछले तीन माह से झाझा निवासी अजय मिर्धा, उम्र लगभग 13 वर्ष, पिता दिलीप मिर्धा, चोरी-छुपे से बातचीत करता था। इसकी जानकारी होने पर लड़की के पिता ने अजय मिर्धा के पिता को इसकी शिकायत की और अपनी बेटी से दूरी बनाए रखने की चेतावनी भी दी थी। इसके बावजूद, मामला शांत नहीं हुआ। शिकायतकर्ता के अनुसार, दिनांक 4 दिसंबर संध्या लगभग 4 बजे अजय मिर्धा ने अपने माता-पिता की सहायता से उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर शादी करने के इरादे से घर से भगा ले गया।

हिंदी ...