वरिष्ठ संवाददाता, मई 15 -- ऋषिकेश की नाबालिग छात्रा ने भमोरा के युवक पर बंधक बनाकर रेप करने का आरोप लगाया है। बुधवार को छात्रा एसएसपी ऑफिस पहुंची और प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि युवक ने उसे बुलाया था। साथ आई उसकी भांजी को भी आरोपी युवक ने गायब कर दिया है। एसएसपी ने मामले में कैंट पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करने का निर्देश दिया है। एसएसपी ऑफिस पहुंची ऋषिकेश की नाबालिग लड़की ने बताया कि वह कक्षा 9 में पढ़ती है। करीब चार साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी जान-पहचान बरेली के रहने वाले रामकिशन से हुई थी। दोनों में बातचीत होने लगी। रामकिशन ने उसे शादी करने का झांसा दिया और कई बार संबंध बनाए। छात्रा का आरोप है कि रामकिशन ने उसके कई वीडियो बना लिए और उसे ब्लैकमेल करने लगा। यह भी पढ़ें- एकतरफा प्यार में हुआ पागल, बात करने से मना करने पर भाई क...