हापुड़, दिसम्बर 24 -- हापुड़। संवाददाता।देहात थाना पुलिस ने नाबालिग छात्रा को अगवा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। देहात थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने 15 दिसंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि था कि 13 दिसंबर की सुबह करीब आठ बजे उनकी पुत्री स्कूल गई थी। स्कूल से घर न पहुंचने पर उन्होंने स्कूल में पुत्री की जानकारी की। स्कूल प्रबंधन ने उनकी पुत्री के स्कूल न आने की उन्हें बात बताई। काफी तलाश करने के बाद उनकी पुत्री का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस जांच में पता चला कि गांव के ही बादल उर्फ आदित्य उनकी पुत्री को अगवा कर ले गया था। पुलिस टीम ने आरोपी को किठौर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...