हजारीबाग, फरवरी 27 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले शिक्षक पुत्र को पेलावल पुलिस बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है। आरोपी पेलावल गदोखर रोड़ निवासी व प्राईवेट ट्यूशन पढ़ाने वाले मोहम्मद हसीब का 19 वर्षीय पुत्र तैहसिन है । जिसपर थाना कांड संख्या 53/25 पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज हैं । बताया जाता है कि पिछले दो-तीन दिन पूर्व सोमवार को पेलावल थाना क्षेत्र के एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक के पुत्र ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद नाबालिग स्कूली छात्रा ने अपने परिजनों के साथ पेलावल ओपी में पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी थी । घटना 24 फरवरी की शाम चार बजे की है ।प्राइवेट टयूशन पढ़ाने वाले शिक्षक पुत्र पेलावल गदोखर रोड निवासी मो तैहसिन 19 वर्ष पिता मो हसीब है। पीड़...