मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। गायघाट थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग छात्रा के अपहरण में ट्यूशन पढ़ाने वाले उसके शिक्षक को सोमवार को न्यायालय में दोषी पाया गया है। अब विशेष पॉक्सो कोर्ट-1 ट्यूशन टीचर बरुआरी गांव निवासी शिशिर कुमार झा को छह जनवरी को सजा सुनाएगा। छात्रा की मां के आवेदन पर गायघाट थाना में 27 अक्टूबर, 2023 को केस दर्ज कराया गया था। पुलिस को बताया था कि 23 अक्टूबर 2023 को गांव के माई स्थान में दिया जलाने के लिए 14 वर्षीय बेटी गई थी। जहां से उसका अपहरण कर लिया गया। खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। मां ने पुलिस को यह भी बताया था कि घटना से करीब पांच माह पहले उसकी बेटी के साथ स्कूल से लौटने के दौरान छेड़खानी की गई थी। छेड़खानी की शिकायत करने पर आरोपितों ने बेटी का अपहरण कर लेने की धमकी दी थी।...