हरिद्वार, जून 17 -- किशोरी के अपहरण में ज्वालापुर पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी के पिता को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने षड्यंत्र रचकर किशोरी के अपहरण में बेटे की मदद की। पुलिस की टीमें अब मुख्य आरोपी और किसोरी की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। ज्वालापुर निवासी एक व्यक्ति ने 15 जून को कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि आकाश नामक युवक ने अपने पिता गोपाल प्रसाद के साथ मिलकर साजिशन उसकी बेटी का अपहरण कर लिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी आकाश और उसके पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...