मोतिहारी, मार्च 16 -- पीपराकोठी। थाना क्षेत्र के एक गांव की एक छात्रा के अपहरण के मामले को लेकर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस संबंध में छात्रा के पिता ने गांव के ही राजन कुमार, मिथलेश कुमार, संगीता देवी, रानी कुमारी व सर्वेश कुमार सहित पांच लोगों को आरोपित किया। उसने अपने आवेदन में बताया है कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री गांव के बाजार पर प्रतिदिन कोचिंग करने जाती थी। वहां से आने के क्रम में उसका अपहरण कर लिए। बताया कि जब वह कोचिंग करने गई थी इसी बीच घात लगाकर बैठे सभी आरोपियों ने मिलकर उसकी पुत्री का अपहरण कर लिए। उसकी पुत्री उसी दिन बैंक से दस हजार रुपए निकाली थी। हालांकि मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...