कन्नौज, नवम्बर 1 -- तालग्राम, संवाददाता। नाबालिग छात्रा की फोटो वायरल करने के मामले में पुलिस की जांच अब आरोपी के मोबाइल डेटा पर टिकी है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने गिरफ्तारी से पहले अपने फोन से कई संदिग्ध चैट और फोटो व रिकॉर्ड डिलीट कर दिए थे। यदि पुलिस मोबाइल डेटा रिकवर कर जांच की जाती है, तो इस प्रकरण में कई और चेहरों का खुलासा हो सकता है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि छात्रा ने अपने बयान में दूध डेरी का जिक्र करते हुए दो अनजान मोबाइल नंबरों से कॉल आने की बात भी स्वीकार की है। ग्रामीणों का मानना है कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच की गई तो एक से अधिक आरोपी इसमें संलिप्त पाए जा सकते हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बीते समय में गांव की तीन हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले जाया गया था। लेकिन पुलिस की तत्परता से सभी को बरामद कर लि...