वरिष्ठ संवाददाता, अप्रैल 19 -- यूपी में प्रयागराज के कर्नलगंज थानाक्षेत्र में भाई के साथ रहकर पढ़ाई करने वाली 15 वर्षीय छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया गया। इसके बाद आरोपित ने छात्रा का गर्भपात भी करा दिया। हालत बिगड़ने पर आरोपी छात्रा को अस्पताल में छोड़कर भाग गया। छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी शिवम विश्वकर्मा, हयात हॉस्पिटल के डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार अयोध्या के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कर्नलगंज इलाके में में किराये का कमरा लेकर उसकी बेटी व बेटा पढ़ाई करते हैं। लगभग तीन माह पूर्व उनका बेटा कहीं गया था। उस दिन अयोध्या का रहने वाला शिवम विश्वकर्मा कमरे में आया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी बेटी के साथ दुराचार क...