बागपत, अक्टूबर 1 -- कस्बे की भटटा बस्ती में एक नाबालिग बालिका का अपहरण कर कमरे में बंद करने वाले दो अभियुक्तों का पुलिस ने चालान कर दिया। हिन्दू युवा वाहिनी ने मामले में शामिल बाकी लोगों को भी जेल भेजने, पीडित परिवार को सुरक्षा देने की मांग रखते हुए कोतवाली पर प्रदर्शन किया। कस्बे में सोमवार को कक्षा नौ की छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास किया गया था। पडोसियों की सूचना पर पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके साथी फरार हो गए थे। पुलिस को आता देख आरोपियों ने छात्रा को घर के बेड में बंद कर दिया था, वहां से बेसुध हालत में मिली। मंगलवार को दोनो आरोपियों का चालान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...