पंतनगर, मई 11 -- बॉक्सिंग सिखाने के बाद ट्रेनर ने नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मुक्केबाजी का प्रशिक्षण ले रहीं दो छात्राओं ने अपने ट्रेनर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। दोनों छात्राओं के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ट्रेनर के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच महिला एसआई को सौंपी है। शुक्रवार को दो व्यक्तियों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटियां कक्षा सात और आठ में पढ़ती हैं। लगभग एक साल से दोनों शाम को मुक्केबाजी का प्रशिक्षण लेने पंतनगर थाना क्षेत्र के न्यू शक्ति विहार, छतरपुर जाती हैं। पिछले कुछ दिनों से उनकी बेटियां बॉक्सिंग क्लास जाने से मना करने लगीं। शुक्रवार को इस संबंध में ज्यादा पूछने पर दोनों रो...