गिरडीह, अगस्त 4 -- देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के पुरनीघोसे गांव के पास नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत के लिए गिरिडीह जेल भेज दिया है। खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने रविवार को उक्त जानकारी दी। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी होने एवं नाबालिग लड़कियों का कोर्ट में बयान दर्ज करवाने का आश्वासन देने के बाद वहां का माहौल शांत हो पाया। इस संबंध में खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि शनिवार शाम में नाबालिग छात्राएं ट्यूशन पढ़कर साइकिल से घर जा रही थी। उसी समय मनचले युवकों ने छात्राओं के आगे-पीछे होकर रोकते हुए उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे। छात्राओं के साथ छेड़खानी करते देख वहां पहुंचे ग्रामीणों ने दो आरोपियों को पकड़ कर देवरी पुलिस को सुपुर्द...