छपरा, सितम्बर 28 -- मशरक, एक संवाददाता। मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव की दो नाबालिग लड़कियों की शादी की नीयत से अगवा कर लिए जाने का मामला सामने आया है। एक ही परिवार की दोनो लड़की नागेश्वर उच्च विद्यालय बहादुरपुर की छात्रा है। परिजनों के मुताबिक दोनों छात्राएं 24 सितंबर को सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी। उन्हें रास्ते मे अगवा कर लिया गया। पिता कवलपुरा गांव निवासी मुहम्मद जहुर के दिये गए आवेदन मे कवलपुरा गांव के रहमत मियां के पुत्र भोला मियां,सतार मियां के पुत्र फिरोज आलम, रामदेव महतो की पत्नी लीलावती देवी, रहमत मियां की बहन के दो लड़के और बसंतपुर थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव निवासी सलमान आलम को नामजद किया गया है। सांप्रदायिक हिंसा के वांछित अभियुक्त गिरफ्तार छपरा, हमारे संवाददाता। भगवान बाजार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सांप्रद...