समस्तीपुर, मई 17 -- समस्तीपुर। लाइलाज यातायात व्यवस्था की बदहाली से शहरवासी परेशान हैं। रोज-रोज के जाम से लोग अजीज आ चुके हैं। गर्मी में घंटों मुख्य सड़कों पर वाहन चालक फंसे रहते हैं। दूसरी ओर शहर में नाबालिग चालक ऑटो से लेकर ई-रिक्शा चला रहे हैं। इससे हादसों की संख्या भी बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि भोला टॉकिज के अलावा शहर के दो से तीन जगहों पर ओवरब्रिज बने तो कुछ हद तक राहत मिल सकती है। वहीं जिला प्रशासन को सड़कों पर सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाना होगा। गलत साइड चलने वाले लोगों से भी सख्ती से निपटने की जरूरत है। सड़कों की स्थिति में सुधार के साथ हादसे में वृद्धि ने सबकी चिंता बढ़ाई है। पिछले साल के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में सड़क हादसे के करीब साढ़े चार सौ केस दर्ज हुए, जिसमें दो सौ से ज्यादा जाने गई और डेढ़ सौ लोग गंभीर रूप से घायल होकर ...